Site icon Hindi Dynamite News

दिग्गज कंपनियों में लिवाली से शेयर बाजार में रही तेजी

उपभोक्ता वस्तुओं के समूह सहित अधिकांश दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार दो दिनों की गिरावट से उबरते हुये एक फीसदी से अधिक की तेजी लेकर बंद हुआ। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिग्गज कंपनियों में लिवाली से शेयर बाजार में रही तेजी

मुबंई: उपभोक्ता वस्तुओं समूह सहित अधिकांश दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार दो दिनों की गिरावट से उबरते हुये एक फीसदी से अधिक की तेजी लेकर बंद हुआ। 

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 391 अंक की बढ़त लेकर 37556.16 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 116.10 अंक उछलकर 11360.80 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तरह की छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 0.93 फीसदी अर्थात 193.71 अंक चढ़कर 16206.89 अंक पर और स्मॉलकैप 1.16 फीसदी अर्थात 193.71 अंक उठकर 16833.52 अंक पर रहा। 

बीएसई में लिवाली का जोर रहा जिससे उसके सभी समूह बढ़त में बंद हुये। बैंकिंग में सबसे अधिक 1.64 प्रतिशत की तेजी रही। 

 

Exit mobile version