महराजगंजः दो सचिवों की आपसी लड़ाई के कारण जनता परेशान, निचलौल दिवस में उठा ये बड़ा मामला

महराजगंज जनपद में निचलौल में जनपदस्तरीय तहसील दिवस का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 February 2024, 7:25 PM IST

निचलौल (महराजगंज): मंगलवार को निचलौल में जनपदस्तरीय तहसील दिवस का आयोजन किया गया।इस मौके पर मौजूद डीपीआरओ को ठूठीबारी के निवासी आशुतोष कुमार पुत्र रविन्दर द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें दो सचिवों की लड़ाई के कारण जनता हो रही परेशानियों का मामला उठाया गया। 

प्रार्थना पत्र में दो सचिवों के बीच जनता को उत्पन्न हो रही परेशानियों के निराकरण की मांग की गई। डीएम को संबोधित इस प्रार्थना पत्र में कहा गया कि स्थानान्तरण के बाद भी पुराने सचिव नए सचिव को चार्ज नहीं दे रहे हैं। 

यह है मामला 
9 फरवरी को डीपीआरओ द्वारा निचलौल ब्लाॅक अंतर्गत कलस्टर किशुनपुर, भेडिया व अमडा उर्फ झुलनीपुर में तैनात राजेश कुमार का स्थानान्तरण सदर किया गया था। इनके स्थान पर एलहाॅक अंसारी को नियुक्त किया गया है किंतु राजेश कुमार द्वारा चार्ज नहीं दिया जा रहा है। 

यह हो रही परेशानियां 
दो सचिवों की लड़ाई में अब जनता बेबस है। ग्राम पंचायत के ग्रामवासियों को जन्म-मृत्यु व परिवार रजिस्टर की नकल जारी कराने में खासी मशक्कत उठानी पड़ रही है। 

Published : 
  • 20 February 2024, 7:25 PM IST