Site icon Hindi Dynamite News

School Closed in Bihar: बिहार में कड़ाके की ठंड, बढ़ाई गई छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल

बिहार में शीतलहर का प्रकोप जारी रहने के साथ बुधवार को राज्य के 12 स्थानों पर पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
School Closed in Bihar: बिहार में कड़ाके की ठंड, बढ़ाई गई छुट्टियां, जानें कब खुलेंगे स्कूल

पटना: बिहार में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी रहने के साथ बुधवार को राज्य के 12 स्थानों पर पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो दिनों में बिहार के कुछ जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने और सर्द दिन के जारी रहने की आशंका जताते हुए राज्य के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अररिया जिले के फारबिसगंज में बुधवार को (minimum temperature) छह डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि नवादा जिले में अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

आईएमडी के मुताबिक, पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में अगले तीन-चार दिनों तक न्यूनतम तापमान 6-11 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। राज्य की राजधानी पटना में आज न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इस बीच पटना जिलाधिकारी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मौजूदा ठंड (Cold) की स्थिति को देखते हुए, पटना के सभी स्कूल (School) शनिवार (20 जनवरी) तक आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए बंद (Closed) रहेंगे।

Exit mobile version