Site icon Hindi Dynamite News

Sawan Somvar: बस्ती में श्रद्धालुओं ने शिवालय में किया जलाभिषेक, हर तरफ बम बम भोले की गूंज

यूपी के बस्ती में श्रावण मास के प्रथम सोमवार को प्रमुख शिवालयों में भक्तों का तांता उमड़ पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sawan Somvar: बस्ती में श्रद्धालुओं ने शिवालय में किया जलाभिषेक, हर तरफ बम बम भोले की गूंज

नगर बाज़ार (बस्ती): सावन माह के पहले सोमवार को श्रद्धालु सुबह से ही शिव मंदिर पहुंचे और शिव लिंग का जलाभिषेक किया। हर-हर महादेव के जयघोष से मंदिरों व घरों में समूचा माहौल भक्तिमय हो गया। घरों में लोगों ने विधि विधान से भगवान शिव परिवार का पार्थी बनाकर पूजन किया। भगवान शिव की पूजा व आरती से भक्ति की धारा बह रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाबा जागेश्वरनाथ शिव मंदिर तिलक पुर में भोर से ही श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर बारी-बारी से जलाभिषेक किया। अक्षत, पुष्प, रोरी, धूप, दीप, भांग, धतूरा, बिल्व (बेल) पत्र, नैवेद्य चढ़ा कर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिर में पूजन अर्चन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिरों में लोग भगवान के शिव के भजन संकीर्तन करते रहे। सरयू नदी से जल भर कर कांवड़िए नजदीक के शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए जाते हुए दिखे। 

उधर शिव मंदिरों में पंडित सुबह से शाम तक अनुष्ठान व रुद्राभिषेक कराने में लगे है। 

पुलिस ने शिवालय के आसपास नगर पुलिस व महिला पुलिस को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किया।  

Exit mobile version