Site icon Hindi Dynamite News

सत्यपाल मलिक मेघालय के गर्वनर बने, भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त चार्ज

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को गोवा के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है जबकि सत्यपाल मलिक को मेघालय का गर्वनर नियुक्त किया गया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सत्यपाल मलिक मेघालय के गर्वनर बने, भगत सिंह कोश्यारी को गोवा का अतिरिक्त चार्ज

नई दिल्ली: गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को मेघालय के राज्यपाल के रूप में नियुक्ति कर दिया गया है। जबकि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को  गोवा के राज्यपाल का भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी हैं। दोनों नियुक्तियां उस दिन से अमल में आएगी जिस दिन राज्यपाल अपना कार्यभार संभालेंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 अक्टूबर को राज्यपाल मलिक को गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया था। उन्होंने मृदुला सिन्हा का स्थान लिया था। इससे पहले वे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे। वे अनुच्छेद 370 को रद्द किए जाने के वक्त तक वहां राज्यपाल रहे। उससे पहले वे बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा वर्तमान समय में महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे भगत सिंह कोश्यारी को गोवा की भी अतिरिक्त जिम्मदारी दी गयी है।

Exit mobile version