Site icon Hindi Dynamite News

उत्तर प्रदेश के लाल ने कर दिखाया कमाल, तैराकी चैम्पियनशिप में दर्ज की शानदार जीत

उत्तर प्रदेश में देवरिया के रहने वाले सतीश कुमार प्रजापति ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिखाया है। जहां उन्होनें 10वें एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैम्पियनशिप बंगलौर में जीत प्राप्त की है। इसका श्रेय वो अपने घरवालों को देते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तर प्रदेश के लाल ने कर दिखाया कमाल, तैराकी चैम्पियनशिप में दर्ज की शानदार जीत

देवरियाः थाना गौरीबाजार जनपद देवरिया में मठिया माफ़ी थाना के रहने वाले सतीश कुमार प्रजापति पुत्र मगरू प्रसाद प्रजापति  जिसके पिता कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर मे पुलिस विभाग मे  फ्लावर के पद पर नौकरी करते है ने पूरे आज अपने परिवार और जिले का नाम रोशन कर दिखाया है। 

यह भी पढ़ेंः Uttar Pradesh में अफसर के घर घुसे चोर, बदमाशों के दुस्साहस से पुलिस महकमे में खलबली

बता दें कि 10वें एशियाई आयु वर्ग तैराकी चैम्पियनशिप बंगलौर में 10मीटर प्लेटफ़ार्म में सतीश कुमार प्रजापति और एन विल्सन की जोड़ी ने उज़्बेकिस्तान के जायनेटडिनोव मार्सेल और खासानोव वोतिर की जोड़ी को हरा कर यह ख़िताब जीता है। 

मेडल के साथ सतीश प्रजापति

यह भी पढ़ेंः किरेन रिजीजू ने फिट इंडिया प्‍लॉग रन को दिखाई हरी झंडी

ये खिताब जीतकर उन्होनें अपना सपना पूरा कर दिखाया है। उनकी इस जीत के बाद से हर जगह खुशी की लहर है। अभी सतीश की उम्र 17 साल है उन्होनें हाई स्कूल तक की पढ़ाई की है। सतीश ने देवरिया देहात के तालाब में तैराकी सीखी है।

Exit mobile version