Site icon Hindi Dynamite News

आनंद एल राय की फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान फिल्म अतरंगी रे में डबल रोल करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड निर्देशक आनंद एल राय फिल्म अतरंगी रे बनाने जा रहे हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आनंद एल राय की फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान फिल्म अतरंगी रे में डबल रोल करती नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड निर्देशक आनंद एल राय फिल्म अतरंगी रे बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की मुख्य भूमिकाएं हैं। कहा जा रहा है कि सारा अली खान फिल्म में डबल रोल निभाती नजर आ सकती हैं। वह अक्षय कुमार और धनुष के किरदारों के साथ दो अलग-अलग युगों में रोमांस करती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: कॉमेडी-थ्रिलर लूट लपेटा में काम करेंगी बॉलीवुड की ये अभिनेत्री

कहा जा रहा है कि सारा का किरदार बिहार से होगा और धनुष का किरदार साउथ से। इन दोनों की क्रॉस कल्चर लव स्टोरी को दिखाया जाएगा। सारा अली खान और धनुष फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग मार्च में शुरू करने वाले हैं वहीं अक्षय कुमार अप्रैल में इसकी शूटिंग का हिस्सा बनेंगे। इस फिल्म को 80-90 दिनों में यानी जून 2020 तक खत्म करने की योजना है। फिल्म 14 फरवरी 2021 को रिलीज होगी। (वार्ता)

Exit mobile version