Site icon Hindi Dynamite News

संत कबीर नगर: सभासदों ने किया बैठक का बहिष्कार, नारेबाजी कर लगाया ये आरोप

संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar) के बखिरा (Bakhira) नगर पंचायत (Panchayat) बाघनगर (Baghnagar) उर्फ बखिरा के सभासदों ने उपेक्षा का आरोप लगाकर बुधवार को नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक का बहिष्कार (Bycott) किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संत कबीर नगर: सभासदों ने किया बैठक का बहिष्कार, नारेबाजी कर लगाया ये आरोप

संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar): बखिरा (Bakhira) नगर पंचायत (Panchayat) बाघनगर (Baghnagar) उर्फ बखिरा के सभासदों ने उपेक्षा का आरोप लगाकर बुधवार को नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक का बहिष्कार (Bycott) किया।

लगभग एक दर्जन सभासदों (Members) ने एकजुट होकर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन (Protest) किया और नारेबाजी की।

उपेक्षा का लगाया आरोप

नगर पंचायत बाघनगर उर्फ बखिरा के बोर्ड की बैठक बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रखी गई थी। जिसमे नगर पंचायत क्षेत्र के सभासदगण पहुंचे थे। बताया जाता है कि मीटिगं शुरू होते ही सभासदों ने नगर पंचायत प्रशासन पर अपनी उपेक्षा करने का आरोप लगाया। सभासद उनके अधिकारों को कम करने एवं उपेक्षित करने का आरोप लगाते हुए मीटिंग से बाहर चले गए। जिसके बाद गेट पर एकजुट होकर प्रदर्शन करते हुए नगर पंचायत के अधिकारी व कर्मचारियों के विरोध में नारे लगाए। 

ईओ आदित्य प्रकाश ने दी जानकारी

ईओ आदित्य प्रकाश ने कहा कि बैठक की सूचना सभी सभासदों को पहले से दी गई थी। सभी सभासदों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। बैठक के दौरान सभासदों ने कुछ बिंदुओं पर नाराजगी जताई थी। जिस पर उन्हें आश्वासन दिया गया। आगे कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र का यथासंभव विकास किया जा रहा है। यह नई नगर पंचायत है सम्पूर्ण विकास की दिशा में अग्रसर है।

इस दौरान राजेश गुप्ता, पप्पू पाठक, वैभव सिंह, बैजनाथ गुप्ता, मुहम्मद तैय्यब, तुफैल अहमद, जुबेर अहमद, जफर इकबाल, धर्मेंद्र उर्फ काका, भरथरी निषाद समेत अन्य सभासद मौजूद रहे। 

Exit mobile version