Site icon Hindi Dynamite News

संत कबीर नगर: लूट कांड के मास्टरमाइंड समेत 10 गिरफ्तार, हाइवे पर करते थे लूटपाट

संत कबीर नगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, पुलिस ने रात के अंधेरे में हाई वे पर लोगो से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संत कबीर नगर: लूट कांड के मास्टरमाइंड समेत 10 गिरफ्तार, हाइवे पर करते थे लूटपाट

संत कबीर नगर: ( Sant Kabir Nagar) जनपद पुलिस (Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं, पुलिस ने रात के अंधेरे में हाई वे पर लोगो से लूट (Robbery) करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। कुछ दिनो पहले संदीप सिंह ने पुलिस को बताया जब वो रात के समय हाई वे पर जा रहें थे, तभी कुछ बदमाशो ने उन्हे घेर लिया और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। 

हाइवे पर करते थे लूटपाट

संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया बदमाशो ने उनकी सोने की चैन, मोबाइल और कागदाग आदि की लूटपाट की। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एडिशन एसपी, सीओ और एसओजी की टीमे लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। जिसको बाद गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

लूट की रकम बरामद 

पुलिस ने इस मामले में जिन 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमे से सात आरोपी घटना में शामिल थे, जबकि 3 आरोपियों ने पीडित की सोने की चैन को गलाने और बेचने में मदद की थी। पुलिस को इनके पास से 3 बाइक, मोबइल फोन और 46350 रुपये बरामद किये हैं। 

Exit mobile version