Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: संजय निषाद की गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त, अस्पताल में चल रहा इलाज

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। रायबरेली सलोन में उनकी गाड़ी की टक्कर ख़ुद की स्कॉट से हुई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: संजय निषाद की गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त, अस्पताल में चल रहा इलाज

रायबरेली: निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nishad) की गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है रायबरेली सलोन में उनकी गाड़ी की टक्कर ख़ुद की स्कॉट से हुई है। हादसे में मंत्री संजय निषाद को मामूली चोट आई है। संजय निषाद हादसे के बाद प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के लिए रवाना हो गए हैं। जहाँ पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। 

मेडिकल कॉलेज में कराया गया है भर्ती

घटना रायबरेली जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र में करहिया के पास हुई है। यूपी सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद अपने काफिले के साथ प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे थे, जैसे ही गाड़ी सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया के पास पहुंची, तो उनकी एस्कॉर्ट में आगे चल रही गाड़ी से उनकी गाड़ी संख्या यूपी 32 ईजी 7684 दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

समीक्षा बैठक के लिए आ रहे थे संजय निषाद

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद प्रतापगढ़ में समीक्षा बैठक (Meeting) करने के लिए आ रहे थे। रास्ते में हादसा हो जाने से वह घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज (Medical College) में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी होते ही पार्टी के तमाम पदाधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन और महकमे के आला अधिकारी पहुंच गए।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version