Site icon Hindi Dynamite News

Sambhal Violence: संभल जाने की सूचना पर सपा प्रतिनिधिमंडल के नेताओं घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात

शनिवार को संभल हिंसा के संबंध में जानकारी जुटाने के लिए सपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस द्वार संभल आने से रोका जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sambhal Violence: संभल जाने की सूचना पर सपा प्रतिनिधिमंडल के नेताओं घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात

लखनऊ: जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के संबंध में शनिवार को जानकारी जुटाने संभल जा रहे समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं को प्रशासन द्वारा उनके घरों और गृह जनपदों में ही रोकने का प्रयास किया जा रहा। उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के लखनऊ स्थित आवास के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे के लखनऊ स्थित आवास के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है। संभल के जिलाधिकारी ने माता प्रसाद पांडे को जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 के तहत निषेधआज्ञा लागू होने का संदेश भेजा था और उनसे यहां नहीं आने का आग्रह किया था।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा और 4 युवकों की मौत के बाद से राजनीति गरमाई हुई है। राज्य के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी इस मामले को लेकर लगातार भाजपा सरकार और प्रशासन पर हमलावर है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज शनिवार को नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के नेतृत्व में 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल संभल जाने की तैयारी में है। हालांकि घर के बाहर पुलिस फोर्स तैनात है। डीएम ने हालात के मद्देनजर घर में ही रहने का और घटनास्थल पर नहीं जाने का निवेदन किया है।

सपा के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, मुजफ्फरनगर के सांसद हरेंद्र मलिक, मुरादाबाद की सांसद रुचि वीरा, कैराना सांसद इकरा हसन, संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क और आंवला सांसद नीरज मौर्य, विधायक कमाल अख्तर, रविदास मेहरोत्रा, नवाब इकबाल महमूद और पिंकी सिंह यादव, सपा के संभल जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी, मुरादाबाद जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव और बरेली जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप शामिल हैं।
 

Exit mobile version