Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सपा ने सीएए और एनआरसी कानून को वापस लेने की उठाई मांग

सपा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने सीएए, एनआरसी कानून को वापस लेने की मांग उठाई है। उन्होंने 19 दिसंबर को सपा का शांतिपूर्ण प्रदर्शन को लेकर भी सरकार भी सवाले दागे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सपा ने सीएए और एनआरसी कानून को वापस लेने की उठाई मांग

लखनऊः सपा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने केन्द्र सरकार से सीएए,एनआरसी कानून को वापस लेने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा की यूपी के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन के दौरान सैकड़ो लोगों की जानें चली गई हैं। मगर सरकार इस विवादित कानून पर पुनर्विचार करने की बजाय आम लोगों का दमन करने में जुटी है।

उन्होनें कहा की सरकार को पता था की 19 दिसंबर को सपा का शांतिपूर्ण प्रदर्शन है।मगर सरकार ने कोई सुरक्षा इंतजामात नहीं किए। जिससे तोड़फोड़ और आगजनी की घटनायें हुई। इस कानून के खिलाफ देश के अलग-अलग संगठनों और समूहों के साथ आम जनता में रोष है। पुलिस और प्रशासन यूपी की आम जनता का प्रदर्शन में शामिल होने का आरोप लगाकर उत्पीड़न कर रहे हैं।

उन्होनें कहा की सरकार विपक्ष के साथ आम जनता की भावनाओं का निरादर कर रही है। सपा इस विवादित कानून के खिलाफ आगे भी अपना विरोध जताती रहेगी।

Exit mobile version