UP News: रायबरेली CDO की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने वाले 6 खण्ड विकास अधिकारियों का वेतन रोका

पीएम आवास प्लस योजना के तहत गांवो में आवासहीनों को चिन्हित करने में लापरवाही बरतने वाले छह खंड विकास अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 March 2025, 2:46 PM IST

रायबरेली: प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत गांवों में आवासहीनों को चिन्हित करने में लापरवाही बरतने के मामले में सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने कार्रवाई की है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीडीओ अर्पित उपाध्याय ने छह खंड विकास अधिकारियों का मार्च माह का वेतन रोकने का आदेश दिया है। इसमें छतोह, डलमऊ, डीह, लालगंज, रोहनियां, सतांव के खंड विकास अधिकारियों को तीन दिन में प्रगति में सुधार न लाने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इस कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Published : 
  • 30 March 2025, 2:46 PM IST