Site icon Hindi Dynamite News

Saif Ali Khan Attack Case: सैफ पर हुए हमले में आया ये नया मोड़

सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर में हुए चाकू से हमले में एक नया मोड़ सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ पर हुए हमले में आया ये नया मोड़

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 जनवरी को उनके घर में हुए चाकू से हमले में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस की जांच के दौरान लिए गए फिंगरप्रिंट्स के 19 सेट को आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट्स से मिलाने पर पाया गया कि दोनों फिंगरप्रिंट्स मेल नहीं खाते हैं।

इस नए घटनाक्रम ने पूरे मामले को और पेचिदा बना दिया है और सवाल उठने लगे हैं कि क्या आरोपी को सही तरीके से गिरफ्तार किया गया था या फिर पुलिस ने किसी और को पकड़ा है या फिर कोई और वजह है?

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर से मिले फिंगरप्रिंट्स को राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजा था। सीआईडी के द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगरप्रिंट्स से इन प्रिंट्स का मेल नहीं हुआ है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में और जांच शुरू कर दी है और आगे की प्रक्रिया के लिए नए सैंपल भेजे गए हैं।

सैफ पर चाकू से हुआ था हमला

इससे पहले, 15 जनवरी को सैफ अली खान पर एक घुसपैठिए द्वारा चाकू से हमला किया गया था। यह हमला तब हुआ जब आरोपी शरीफुल ने सैफ के घर में घुसकर उन पर हमला किया। सैफ को छह चोटें आईं, जिनमें से एक गंभीर चोट उनकी रीढ़ की हड्डी के पास थी।

डॅाक्टरों ने बताया कि चाकू उनकी रीढ़ की हड्डी से मात्र 2 मिमी दूर था, जो कि जीवन के लिए खतरे की बात हो सकती थी। हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी गई है।

Exit mobile version