Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar Mahakumbh 2021: व्यवस्थाओं से नाराज साधुओं ने मेला अधिकारी पर किया हमला, कई जगहों पर लगी चोट

हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है, इस बीच साधुओं द्वारा अधिकारी पर हमला की खबर आई है। इस हमले में एक अधिकारी को चोट भी लगी है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haridwar Mahakumbh 2021: व्यवस्थाओं से नाराज साधुओं ने मेला अधिकारी पर किया हमला, कई जगहों पर लगी चोट

हरिद्वारः हरिद्वार में कुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है, इस बीच साधुओं द्वारा एक अधिकारी पर हमले की खबर सामने आई है। 

यह भी पढ़ें: अगर आप कर रहे हैं हरिद्वार कुंभ जानें की तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान, भीड़ के लिए ट्रैफिक प्लान जारी 

हरिद्वार कुंभ के अवस्थापना कार्यों में हो रही देरी से नाराज बैरागी संतों ने गुरुवार शाम पंच निर्मोही अणि अखाड़े में अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह पर हमला बोल दिया है। इस हमले में अधिकारी हरबीर सिंह को आंख और शरीर के कई हिस्सों में चोट लगी है। सूचना मिलने पर आईजी कुंभ, एसपी कुंभ और सीओ फोर्स के साथ घटनास्थल पंच निर्मोही अणि अखाड़ा पहुंचे।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ में जाने से पहले जान लें जरूरी गाइडलाइन्स, नए नियम-कायदे हुए जारी 

आईजी संजय गुंज्याल

मौके पर पहुंचे आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि शुरुआत में साधु-संत व्यव्स्था को लेकर अधिकारी हरबीर सिंह से बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक इस दौरान उन्हें किसी ने धक्का मार दिया। हरबीर सिंह ने चश्मा पहना हुआ था, जिससे उनकी आंखों में चोट लग गई। मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि इस मामले को लेकर विस्तारपूर्वक जांच की जा रही है। 

बता दें कि आपको बता दें कि 1 अप्रैल से हरिद्वार में महाकुंभ की विधिवत शुरुआत हो चुकी है। ये कुंभ मेला 30 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान तीन शाही स्नान होने हैं। इसमें भाग लेने के लिए लाखों श्रद्धालु एक साथ जुटे हैं। 

Exit mobile version