Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सदर विधायक ने सीएम योगी से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

महराजगंज के सदर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सदर विधायक ने सीएम योगी से की मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

महराजगंज: क्षेत्र के विकास के लिए सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ, 5- कालिदास मार्ग स्थित आवास पर मुलाकात की।

विधायक ने कहा कि पकड़ी-खुटहा मार्ग पर स्थित बलिया नाले पर बना पुल जो ध्वस्त हो चुका है। पिछले 5 वर्षों से इस मार्ग पर आवागमन बंद है। यह मार्ग पनियरा नगर पंचायत, पनियरा विकास खंड को सीधे जोड़ने वाला मार्ग है।

मार्ग हुआ जर्जर

विधायक ने सीएम को अवगत कराया कि इस मार्ग पर सैकड़ों गावों के लोगों का मुख्यालय पर आना होता है। पुल के ध्वस्त होने से लगभग 15 किमी की अतिरिक्त यात्रा भी तय करनी पड़ती है। नगर पालिका परिषद महराजगंज में महराजगंज निचलौल मार्ग के चौक चौराहे से बगापार तक का मार्ग जर्जर हो चुका है।  हनुमानगढ़ी चौराहे से कमता चौराहे तक का मार्ग भी जर्जर हो चुका है। उक्त मार्गो का निर्माण अति आवश्यक है। 

मुख्यमंत्री ने कराया आश्वस्त 
मुख्यमंत्री ने सदर विधायक को आश्वस्त किया कि जल्द ही समस्यायों का समाधान कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने जिले का हाल चाल भी पूछा और जिले में बाढ़ की भी जानकारी ली।

Exit mobile version