Site icon Hindi Dynamite News

प्रद्युम्न हत्याकांड: रेयान स्कूल के दो अधिकारी गिरफ्तार, 2 SHO सस्पेंड

हरियाणा पुलिस ने गुड़गांव के रेयान स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में स्कूल मैनेजमेंट के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है और सोहना रोड और सदर थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
प्रद्युम्न हत्याकांड: रेयान स्कूल के दो अधिकारी गिरफ्तार, 2 SHO सस्पेंड

गुड़गांव: हरियाणा पुलिस ने गुड़गांव के रेयान स्कूल में 7 साल के प्रद्युम्न की हत्या के मामले में स्कूल मैनेजमेंट के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इसमें रेयान स्कूल का रिजनल मैनेजर और एचआर हेड शामिल है। इन दो लोगों की गिरफ्तारी जेजे एक्ट के तहत हुई है।

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: मासूम का यौन शोषण और हत्या करने वाला आरोपी बस कंडक्टर गिरफ्तार
इन दोनों की पेशी आज सोहना कोर्ट में होगी। स्कूल के सामने रविवार को मीडिया कर्मियों पर लाठीचार्ज करने के मामले में सोहना रोड और सदर थाने के एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: गुरूग्राम: मासूम की हत्या के खिलाफ रियान स्कूल के बाहर भारी प्रदर्शन

हरियाणा पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही हैं। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पूछताछ के लिए स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल को बुलाया था, लेकिन खबर है कि उनकी तबीयत खराब हो गई है।  
प्रद्युम्न मर्डर केस की जांच के लिए 14 सदस्यीय पुलिस टीम काम कर रही है। एक टीम रेयान स्कूल के हेड ऑफिस मुंबई पहुंची।

Exit mobile version