इस हसीना से जुडे़ हार्दिक के तार, खूबसूरती में देती हैं सभी को मात
हाल फिलहाल में हार्दिक पांड्या को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। सूत्रों के मुताबिक, वह विदेशी सुंदरी को दिल दे बैठे हैं। नाम है जैस्मिन वालिया। आइये पूरा माजरा डाइनामाइट न्यूज के इस खास आर्टिकल में आपको समझाते हैं।
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में बने हुये हैं। नताशा स्टैनकोविक से तलाक फिर अनन्या पांडे (Ananya Pandey) को डेट करने की खबरें और अब जैस्मिन वालिया के साथ रिलेशनशिप की अटकलें।
कौन हैं जैस्मिन वालिया?
सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक विदेशी सुंदरी जैस्मिन वालिया पर फिदा हो चुके हैं। जैसी ही ये अफवाहें शुरू हुईं तो फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स बेकरार हो गए। चलिये जानते हैं जैस्मिन वालिया के बारे में जिसको लेकर अफवाह उड़ रही है कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या उन्हें डेट कर रहे हैं। बता दें कि जैस्मीन वालिया ब्रिटिश सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक जैस्मिन वालिया की हर जगह चर्चा है। वालिया लंदन के एस्सेक्स में जन्मीं हैं। इनके माता-पिता भारतीय मूल के हैं। The Only Way Is Essex का हिस्सा बनने के दौरान वालिया चर्चा में आईं।
जैस्मिन ने इस शो के बाद म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखा था। साल 2014 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। इस चैनल पर जैस्मिन दूसरों के गानें गाती थी। उन्होंने जैक नाइट, इन्टेंस-टी और ग्रीन म्यूजिक के साथ हाथ मिलाया। जैस्मिन वालिया ने पहली बार जैक नाइट के साथ परफॉर्म किया। इसके बाद वालिया की और फेमस हो गईं।
आसिम रियाज के साथ म्यूजिक वीडियो
वालिया ने साल 2018 में उन्होंने बॉलीवुड फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के लिए 'बॉम डिगी डिगी' सॉन्ग को रीमेक किया। 2022 में जैस्मिन वालिया ने बिग बॉस 13 के फाइनलिस्ट आसिम रियाज के साथ Nights n Fights नाम का म्यूजिक वीडियो किया।
इंस्टाग्राम पर 6.4 लाख फॉलोअर्स
जैस्मिन वालिया सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6.4 लाख फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी बोल्ड और सेंसेशनल तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। वहीं 5.7 लाख लोगों ने यूट्यूब पर जैस्मिन वालिया को सब्सक्राइब कर रखा है।
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ डेट की खबरों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है। उनके निजी जीवन और करियर दोनों पर ध्यान आकर्षित हुआ है। बता दें कि जैस्मीन और हार्दिक सोशल मीडिया इंटरैक्शन से डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं। वायरल तस्वीरों और वीडियो की वजह से ये अफवाह उड़ रही है है कि वह ग्रीस में एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं।