Site icon Hindi Dynamite News

फतेहपुर: किशोरी की हत्या के बाद परिजनों का हंगामा, की जांच की मांग

जनपद की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी की हत्या के मामले में परिजनों ने कोतवाली का घेराव करते हुए पुलिस थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फतेहपुर: किशोरी की हत्या के बाद परिजनों का हंगामा, की जांच की मांग

फतेहपुर: जनपद के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी की हत्या के मामले में इलाके में आक्रोश व्याप्त है। परिजनों ने कोतवाली का घेराव करते हुए पुलिस थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ-साथ सीबीआई जांच की मांग की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छात्रा 14 तारीख को कोचिंग गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गई। जाफराबाद गांव के पास उसका शव मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि छात्रा पांच माह की गर्भवती थी। इस रिपोर्ट के बाद परिजन भड़क उठे। उनका कहना है कि उनकी बेटी गर्भवती नहीं थी। छात्रा अपने पिता की मृत्यु के बाद अपनी माँ और दो बड़ी बहनों के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने परिजनों के आरोपों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पांच टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है।

Exit mobile version