Site icon Hindi Dynamite News

लुटेरी दुल्हन का कारनामा, शादी के कुछ दिन बाद दुल्हे को बेहोश कर किया कुछ ऐसा…

बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर घर में रखी नकद राशि और जेवर कथित रूप से लूटकर फरार हो गई।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
लुटेरी दुल्हन का कारनामा, शादी के कुछ दिन बाद दुल्हे को बेहोश कर किया कुछ ऐसा…

बदायूं: बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली क्षेत्र में शादी के बाद एक दुल्हन ससुराल वालों को खाने में नशीला पदार्थ देकर घर में रखी नकद राशि और जेवर कथित रूप से लूटकर फरार हो गई।पुलिस ने बताया कि मामला दातागंज कोतवाली के मोहल्ला छोटा परा का है। नौ दिसम्बर को प्रवीन की शादी आजमगढ़ की एक महिला से हुई थी। परिजनों का आरोप है कि गुरूवार रात को दुल्हन ने खाना बनाया था और उसने उसी में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया था जिसे खाने के उपरांत घर के सभी सदस्य बेहोश हो गए। सुबह जब आंख खुली तो दुल्हन जेवरात और नकदी लेकर घर से फरार थी।

यह भी पढ़ें: दिल दहलाने वाली खबर- सम्भल में अपहरण कर बच्चे की हत्या, फिर किया कुछ ऐसा

परिजनों का कहना है कि शादी में उनके चार लाख रुपये खर्च हुए थे। एसपी सिटी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि दातागंज कोतवाली क्षेत्र में इस प्रकार का एक मामला सामने आया है और पूरे मामले की जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)

Exit mobile version