Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: अनियंत्रित होकर गड्ढे में फंसी रोडवेज बस

बुधवार देर रात एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गड्डें में फंस गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: अनियंत्रित होकर गड्ढे में फंसी रोडवेज बस

महराजगंजः श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर गांव के सामने गोरखपुर से यात्रियों को लेकर महराजगंज जा रही रोडवेज बस सामने से आ रही कार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रोड़ से उतरकर गड्ढे में फंस गई। इस घटना से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़ें: पांच आईपीएस अधिकारियों के भ्रष्टाचार की जांच के लिए सीएम ने बनायी एसआईटी 

मौके पर मौजूद ग्रमीणों ने बस में सवार यात्रियों को किसी तरह से बाहर निकाला। संयोग ठीक रहा की सभी यात्री सुरक्षित रहे। बता दें की बुधवार की बीती रात महराजगंज डिपो की बस गोरखपुर से यात्रियों को लेकर जा रही थी। घटना के बाद बस से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ेः डीएम उज्ज्वल कुमार ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण, जाना वृद्धों का दर्द

कई यात्रियों को परिचालक ने दूसरे बस से गंतव्य को भेजा। कुछ यात्री प्राइवेट वाहनों से लिफ्ट मांग कर रवाना हुए। गुरुवार दोपहर तक बस सड़क के किनारे गड्ढे में खड़ी रही।

Exit mobile version