Site icon Hindi Dynamite News

UP News: फतेहपुर में ओवरलोड वाहनों से सड़कें बदहाल, आठ गांवों के ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में ओवरलोड वाहनों के विरोध में ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP News: फतेहपुर में ओवरलोड वाहनों से सड़कें बदहाल, आठ गांवों के ग्रामीणों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

फतेहपुर: जिले के असोथर विकासखंड क्षेत्र में ओवरलोड मोरम लदे ट्रक और डंपर से गांवों की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही हैं। इन भारी वाहनों के तेज रफ्तार से गुजरने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। जिसे लेकर युवा विकास समिति के नेतृत्व में आठ गांवों के निवासियों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, युवा विकास समिति के जिलाध्यक्ष कंचन मिश्रा का कहना है कि भारी वाहनों के लिए निर्धारित मार्ग की बजाय इन्हें जबरन गांव की सड़कों से निकाला जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने करीब एक माह पहले जिला प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे लोग आक्रोशित हैं।

धरने पर बैठे सैकड़ों ग्रामीण

धरने में सुशील सिंह, पूरन सिंह, जियालाल निषाद, राजा सिंह, जयकरन, गोरेलाल प्रजापति, मनोज कुमार, पिंकू यादव, रामपाल समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हैं। महिला प्रदर्शनकारियों में फूलमती, रजनी, सूरजकली और सुमन प्रमुख रूप से हिस्सा ले रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, धरना जारी रहेगा।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि भारी वाहनों के गांव की सड़कों पर प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाई जाए और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। ताकि सड़कें सुरक्षित रह सकें और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Exit mobile version