Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Rajasthan: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 4 छात्रों की मौत, कई घायल

राजस्थान के पाली में एक स्कूली बस रविवार सुबह हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Rajasthan: राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, 4 छात्रों की मौत, कई घायल

पाली: राजस्थान के पाली में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। रविवार सुबह एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्थ हो गई। जिसमें 3 छात्रों की  मौत हो गई जबकि करीब 25 छात्र हताहत हैं। स्थानीय लोगों ने छात्रों को बाहर निकाला और प्रशासन को खबर दी। मौक पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देसूरी और चारभुजा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया। 

बस के पलटने के बाद  छात्र-छात्राओं के बीच अफरा-तफरी मच गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पाली जिले के देसूरी नाल के पास हुआ। सभी मृतक कोल्हापुर के रहने वाले है।

जानकारी के अनुसार जोधपुर से वापस लौटते समय पाली जिले के देसूरी नाल में  बस में ब्रेक फेल होने के कारण हादसा हो गया। बस में करीब 55 छात्र सवार थे। 

मिली जानकारी के अनुसार बस चारभुजा राजसमंद से देसूरी (पाली) जा रही थी। इसमें राचिया के महात्मा गांधी स्कूल के बच्चे सवार थे और वे पाली जिले के परशुराम महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।
 

Exit mobile version