Road Accident In Jharkhand: हजारीबाग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 14 बच्चे घायल

झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार सुबह एक स्कूल वैन और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 बच्चे घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2023, 12:23 PM IST

हजारीबाग (झारखंड), आठ दिसंबर (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में शुक्रवार सुबह एक स्कूल वैन और बस की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 14 बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना रांची से करीब 130 किलोमीटर दूर कटकमसांडी इलाके में एक रेलवे लाइन के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।

हजारीबाग के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) राजीव कुमार ने बताया, “हादसे में स्कूल वैन चालक की मौत हो गई और सभी 14 घायल छात्रों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।”

उन्होंने बताया कि बस का चालक मौके से भाग गया और उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

भाषा साजन प्रशांत

प्रशांत

Published : 
  • 8 December 2023, 12:23 PM IST