Road Accident in Indore: टैंकर से टकराए ट्रैवलर और बाइक, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमे कई लोगों के हताहत होने की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 February 2025, 11:04 AM IST

इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक भीषण दुर्घटना हो गई। ट्रेवलर और एक बाइक एक टैंकर से टकरा गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना मानपुर थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि ट्रेवलर में सवार लोग महाराष्ट्र के बेलगाम से महाकाल दर्शन के बाद लौट रहे थे। रास्ते में उनके वाहन ने तेज रफ्तार से चल रहे टैंकर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में मृतकों और घायलों के नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमवाय अस्पताल रैफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। मामले के सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 7 February 2025, 11:04 AM IST