Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Deoria: देवरिया में दुकान में घुसा बेकाबू ट्रेलर, कारोबारी की मौत

यूपी के देवरिया में मंगलवार रात एक ट्रेलर अनियंत्रति होकर दुकान के अंदर घुस गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Deoria: देवरिया में दुकान में घुसा बेकाबू ट्रेलर, कारोबारी की मौत

देवरिया: जनपद के रुद्रपुर कोतवाली के भभौली तिराहा पर मंगलवार देर रात एक ट्रेलर किराना की दुकान में टक्कर मारकर अंदर घुस गया, जिससे दुकानदार की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दुकान के अंदर फंसे शव को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। दुकानदार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा रुद्रपुर कोतवाली के भभौली तिराहा की है। मृतक की पहचान दीपक निगम (33) पुत्र स्व. राजेश निगम के रुप में हुई है। 

मृतक की फाइल फोटो

जानकारी के अनुसार मृतक दीपक निगम मंगलवार रात अपनी दुकान को बंद कर घर जा रहे थे। इस दौरान रुद्रपुर की तरफ से आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर दुकान के अंदर घुस गया। जिससे दुकानदार का शव दुकान के अंदर फंस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवक के शव को मशक्कत के बाद बाहर निकाला। 

जानकारी के अनुसार दीपक निगम शादी में शामिल होकर बाइक से घर आये। घर के अंदर फाटक खोलकर बाइक रख रहे थे इसी दौरान ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। उनका भाई शुभम भी बाल-बाल बच गया। घटना में ट्रेलर चालक भी घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार मृतक की दुकान और मकान एक साथ ही है। मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं। कारोबारी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल दोनों युवकों को सीएचसी रुद्रपुर पहुंचाया। जहां से स्थिति गंभीर देख दीपक निगम को महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस हादसे की कई एंगल से जांच कर रही है। 

Exit mobile version