Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Agra: आगरा-हाथरस मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

यूपी के आगरा-हाथरस मार्ग पर बुधवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Agra: आगरा-हाथरस मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत

आगरा: जनपद के थाना खंदौली क्षेत्र में बुधवार सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया। आगरा- हाथरस मार्ग पर मैक्स और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दर्दनाक हादसा खंदौली के पीली पोखर के पास हुआ। मरने वाले एक व्यक्ति की पहचान मंदीप के रूप मे हुई है। दो अन्य की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

हादसे की जांच करती पुलिस

घायलों की पहचान नाम पवन सिंह, अमन निवासी बलरामपुर थाना सेक्टर 21 जिला कैथल हरियाणा और दीपक के रुप में हुई है। इसमें एक अज्ञात है। हादसे में घायल हुए लोग कैटरिंग का काम करते हैं। हादसे के बाद हाई-वे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात को सामान्य किया। 

जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार घटना सुबह सात बजे की है। आगरा से एक टाटा मैजिक अलीगढ़ की तरफ जा रही थी। इसी दौरान सादाबाद की ओर से आते तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। टाटा मैजिक में सवार लोगों की चीखें सुनकर जुटे राहगीरों ने उसमें फंसे लोगो को बाहर निकाला। तब तक तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी थी। 

पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक और घायल हरियाणा के रहने वाले है। वे धौलपुर से शादी के बाद कैटरिंग का सामान लेकर अलीगढ़ जा रहे थे। घटना में तीन लोगों की मौत हुई है। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। 

खबर अपडेट हो रही है… 

Exit mobile version