बिजनौरः पशुओं का चारा लेने के लिए जा रहे 30 लोगों से भरी नाव गंगा के पार मंडावर स्थित देवलगढ़ में पानी के तेज बहाव के कारण नदी में डूब गई। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। राहत और बचाव दल ने भी नाव में डूबे लोगों की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। सभी लोग अपनों की तलाश में लगे हुए है।
गोताखोरों की मदद लेकर नदी में डूबी एक महिला को बचा लिया गया है, बाकी 29 लोगों की तलाश जारी है। जिला प्रशासन फिलहाल इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। घटना की असल वजह क्या रही है, फिलहाल इसका पता लगाया जा रहा है।
बता दें कि यहां के ग्रामीण अक्सर पशुओं का चारा लेने और अपने दूसरे कामों को लेकर भी नाव की मदद लेकर जाते हैं। बताया यह भी जा रहा हैं कि नाव में ज्यादा लोग सवार थे इस वजह से भी यह ओवरलोड होने के कारण डूबी हो। फिलहाल प्रशासन व स्थानीय ग्रामीण नदी में डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

