Site icon Hindi Dynamite News

RIP Raju Srivastava: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से दिल्ली में दी गई अंतिम विदाई

कॉमेडियन व मशहूर अभिनेता राजू श्रीवास्तव का गुरुवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
RIP Raju Srivastava: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से दिल्ली में दी गई अंतिम विदाई

नई दिल्ली: कॉमेडियन व मशहूर अभिनेता राजू श्रीवास्तव गुरुवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार दिल्ली के निगमबोध घाट श्मशान घाट पर हुआ। भारी संख्या में लोगों ने घाट पर पहुंचकर अंतिम दर्शन कर नम आंखों से विदा किया।

यह भी पढ़ें: गम के आंसू दे गया सबको हंसाने वाला राजू श्रीवास्तव, जानिये उनके जीवन से जुड़ी दिलचस्प बातें

राजू श्रीवास्तव के अंतिम दर्शन के लिए कई बड़ी हस्ती मौजूद रहीं। राजू के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए कॉमेडियन एहसान कुरेश और सुनील पाल भी आए। सुनील पाल ने इस मौके पर कहा कि उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वह हमारे शिक्षक थे। राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा के दौरान काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन

राजू श्रीवास्तव का निधन 58 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में बुधवार को हुआ था। इस बात की पुष्टि उनके परिवार के लोगों ने की कि अब वह हमारे बीच नहीं रहे।

बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। राजू श्रीवास्तव लगभग एक महीने से एम्स में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था।

Exit mobile version