फतेहपुर: नारकीय जीवन जीने को मजबूर है नगर पालिका परिषद वार्ड नम्बर 9 के वासी

फतेहपुर जिले के सदर नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 9 निवासी बदहाली का रोना रो रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 February 2025, 1:09 PM IST

फतेहपुर: जिले के सदर नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 9 का बुरा हाल है इस मोहल्ला में रहने वाले लोग विगत 10 सालों से कच्चे रास्ते से आते जाते हैं और बिजली का खम्बा तो लगा है लेकिन बिजली का तार नही खिंचा होने से रात अंधरे में  गुजरने के लिए मजबूर हो रहे।

जिससे परेशान होकर वार्ड नम्बर 9 के रहने वाले लोगों ने सदर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और सदर विधायक पर सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री पर सुनवाई नही करने का आरोप लगाया है।

महिला नसीमा ने बताया कि वह लोग प्लाट लेकर जब मकान बनवाया गया तो नगर पालिका के चुनाव में भाजपा के लोग आए तो उन्होंने कहा था कि वोट दो जीतने के बाद सड़क और बिजली दोनों मिलेगी लेकिन ऐसा नही हुआ।अभी तो ठीक है लेकिन बारिश के समय निकालना मुश्किल हो जाता है।

वही महिला चंदा, प्रियंका और भागवत,गौरी शंकर तिवारी पूर्व फौजी ने आरोप लगाया कि 10 साल से हम लोग नर्क में जी रहे हैं। आजादी के बाद भी यह हाल है कि सदर नगर पालिका क्षेत्र होने के बाद भी हम लोगों को बिजली और सड़क के लिए भीख मांगना पड़ रहा है।

सदर नगर पालिका अध्यक्ष के पास जाते है तो कहा जाता है कि बजट नही है और हमारी सरकारी भी नही है।सपा की सरकार आने पर काम होगा।

इनके साथ ही ने आरोप लगाया कि सदर नगर पालिका में वार्ड होने के बाद भी हम लोगों को सड़क बनवाने के लिए 2023 से जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के चक्कर लगाने पड़ रहा। यहां तक कि बिजली का खम्बा तो लगा तो लेकिन बिजली का तार नही लगा है और जब हम लोग विभाग के अधिकारियों के पास जाते है तो कहा जाता है कि पहले पैसा लाया फिर आगे काम होगा।

Published : 
  • 13 February 2025, 1:09 PM IST