Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में बाढ़ से लोग प्रभावित, राहत सामग्री की जा रही वितरित

यूपी के गोरखपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री किट वितरित की जा रहा है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में बाढ़ से लोग प्रभावित, राहत सामग्री की जा रही वितरित

गोरखपुर: जिले के सहजनवा मंडी में विधायक ने आज बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को राहत खाद्यान्न सामग्री किट वितरित की। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा  रात्रि भोजन पैकट और पीने के पानी को बाढ़ ग्रस्त एरिया में वितरित किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बाढ़ प्रभावित इलाकों ने राहत सामग्री किट वितरित की जा रही है। साथ ही पशु पालकों को भूसा के वितरण भी किया गया। भूसा वितरण स्थल पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित हैं। इस दौरान पशुपालन, राजस्व विभाग, लेखपाल और ग्राम प्रधान भी उपस्थित रहे।

बाढ़ के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी बाढ़  प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक दवाओं का वितरण कर रही हैं। साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा सांप के काटने पर भी उपचार को लेकर समुचित व्यवस्था की गई है। जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी भी नाव से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। बाढ़ प्रभावित एरिया में कोई भी दिक्कत आने पर उसका त्वरित निस्तारण भी किया जा रहा है। इसके लिए बाढ़ कंट्रोल सेंटर भी स्थापित किया गया है।

Exit mobile version