Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली के मॉल्स में जाने से पहले पढ़ें ये खबर, सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला

दिल्ली के मॉल्स में बुधवार को सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। एक मॉल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली के मॉल्स में जाने से पहले पढ़ें ये खबर, सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला

नई दिल्ली: दिल्ली के तिलक नगर स्थित मॉल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मॉल में एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, ये घटना तब हुई जब महिला अपने परिवार के साथ मॉल में मूवी देखने आई थी। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य मॉल में टिकट खरीदने में व्यस्त थे, जबकि बच्चा (करीब 3 वर्ष) मॉल के एस्केलेटर के पास खेल रहा था।

इस दौरान मासूम एस्केलेटर के पास स्थित हैंडरेल के पास गया और खेलते हुए अचानक उससे गिर गया। इससे बच्चे को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद मॉल की तरफ से पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। 

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक यह एक हादसा मालूम हो रहा है, जिसमें बच्चे की सुरक्षा को लेकर कोई चूक हो सकती है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच करने में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक कि एक बच्चा रेलिंग के साथ फिसलने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ा और वह ऊपर से नीचे आ गिरा। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Exit mobile version