Site icon Hindi Dynamite News

यूपी के बलिया में शादी का झांसा देकर नाबालिग दलित किशोरी से रेप, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में 15 साल की दलित किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
यूपी के बलिया में शादी का झांसा देकर नाबालिग दलित किशोरी से रेप, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

बलिया:  जिले के नरही थाना क्षेत्र में 15 साल की दलित किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपाधीक्षक (सदर) अशोक मिश्र ने मंगलवार को बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर नरही थाना क्षेत्र की रहने वाली दलित किशोरी के साथ बलात्कार करने के आरोप में पड़ोसी गांव के एक युवक के खिलाफ सोमवार की रात प्राथमिकी दर्ज की गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पॉस्को कानून, एससी/एसटी कानून में मामला दर्ज किया गया है।

मिश्र ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version