Bhojpuri Video: पिंक साड़ी में कातिलाना अंदाज से रानी चटर्जी ने उड़ाए सबके होश
भोजपुरी ऐक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने फोटो और विडियो के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनकी हर एक वीडियो जब भी आती है धमाल मचा देती है। हाल ही में एक बार फिर से रानी चटर्जी का एक और गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। आप भी रानी चटर्जी का ये जबरदस्त गाना...
![रानी चटर्जी](https://static.dynamitenews.com/images/2019/12/02/rani-chatterjee-blows-everyones-senses-in-a-pink-saree/5de4fc714c5dd.jpeg)
पटनाः भोजपुरी सेंसेशन रानी चटर्जी जब-जब बड़े परदे पर आती हैं उन्हें फैन्स का भरपूर प्यार मिलता है। रानी चटर्जी के एक-एक वीडियो को लाखों में फैन्स के व्यूज मिलते हैं। रानी हमेशा अपनी हॉट अदाओं से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं।
यह भी पढ़ें: खेसारी लाल और काजल राघवानी के रोमांस ने फिर मचाया तहलका
यह भी पढ़ें |
Bhojpuri Video: रानी चटर्जी का नया Hot गाना हुआ रिलीज़, इन्टरनेट पर लगाई आग
हाल ही में उनका एक भोजपुरी गाना यू-ट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में वो पिंक साड़ी में बहुत ही सिजलिंग नजर आ रही हैं। ये गाना बहुत ही प्यारा है। इस गाने का नाम है 'अंखियां में बड़ा तू'। ये गाना भोजपुरी फिल्म एक लैला तीन छैला का है। इस वीडियो को अब तक 1,940,589 बार देखा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: लव मैरिज करके फंस गए निरहुआ, मांगा दहेज तो आम्रपाली ने दिया ऐसा जवाब
यह भी पढ़ें |
Bhojpuri Songs: यूट्यूब पर खूब बवाल मचा रहा खेसारी लाल यादव और रानी चटर्जी का ये वीडियो, दिखी हॉट केमेस्ट्री
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शामिल है। भोजपुरी सिनेमा में रानी चटर्जी का सफर काफी पुराना और लंबा चला आ रहा है। रानी ने साल 2004 में ही भोजपुरी फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और लोगों ने उनके काम को पसंद भी किया।