Site icon Hindi Dynamite News

Ram Mandir: रामनवमी पर अयोध्या में होगी कड़ी सुरक्षा, हर मूवमेंट पर नज़र

रामनवमी की तैयारीयां पूरे देश में जोर-शोर से चल रहीं हैं। ऐसे में अयोध्या में रामनवमी को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़िए कैसे श्रद्धालुओं के हर मूवमेंट पर रखी जाएगी नज़र
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ram Mandir: रामनवमी पर अयोध्या में होगी कड़ी सुरक्षा, हर मूवमेंट पर नज़र

आयेध्या: देशभर में रामनवमी की धूमधाम से तैयारी की जा रहीं हैं। ऐसे में सरकार की ओर से अयोध्या में रामनवमी के दिन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। 

500 वर्षों बाद अयोध्या में भगवान राम के नव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद यह पहला अवसर होगा, जब अयोध्या में श्रीरामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक लाखों लोग इस अवसर पर भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। ऐसे में बड़े पैमाने पर सुरक्षा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

श्रीरामनवमी के इस महत्वपूर्ण पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन की भूमिका अहम होने वाली है। 

ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन से लेकर दर्शन और श्रद्धालुओं की संख्या का अनुमान एवं आकलन करने के लिए भी योजना बनाई है।

रामनवमी के पर्व पर अयोध्या धाम में 9 अप्रैल से रामनवमी मेले का शुभारंभ हो चुका है, जो रामनवमी के दिन यानी 17 अप्रैल तक जारी रहने वाला है। यहां 25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा है।

रामनवमी मेला के अवसर पर संपूर्ण मेला क्षेत्र को कुल 7 जोन तथा 39 सेक्टर में विभाजित कर दिया गया है। इसके अलावा अयोध्या धाम में  यातायात व्यवस्था को 2 जोन तथा 11 क्लस्टर में विभाजित कर यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।

रामनवमी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 11 अपर पुलिस अधीक्षक, 26 पुलिस उपाधीक्षक, 150 निरीक्षक, 400 उप निरीक्षक, 25 महिला उप निरीक्षक, 1305 मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 270 महिला मुख्य आरक्षी/आरक्षी, 15 कंपनी पीएसी, 1 टीम एसडीआरएफ व 1 टीम एटीएस की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है।

इसके अलावा, मंदिर परिसर व बाह्य संपूर्ण मेला क्षेत्र को 24X7 ड्यूटी लगाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।

रामनवमी मेले के दौरान राम पथ पर कुल 15  ड्रॉप डाउन बैरियर लगाकर व 13 होल्डिंग एरिया बनाकर सुरक्षित दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। 

संपूर्ण मेला क्षेत्र में 50 स्थानों पर पीए सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं और विभिन्न स्थानों पर स्थापित 111 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से येलो जोन कंट्रोल रूम के द्वारा मेले पर निरंतर निगरानी की जा रही है।

रामनवमी पर पुलिसफोर्स की तैनाती

रामनवमी के दौरान आयोध्या में श्रद्धालुओं के आने वाले मार्गों व रामलला मंदिर को विभिन्न जोन एवं सेक्टर में विभाजित कर पुलिसफोर्स को तैनात किया जाएगा।

इसके अलावा, सरयू नदी व राम की पैड़ी पर सुरक्षा के लिए जल पुलिस, विभिन्न मंदिरों व मेला क्षेत्र में पुलिस एवं पीएसी बल की व्यवस्था की जाएगी।

इसके अलावा, अयोध्या धाम में स्थापित सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी विभिन्न स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ का आंकलन व विभिन्न ट्रैफिक डायवर्जन की आवश्यकता का आकलन किया जाएगा।

इसके अलावा रामनवमी के दिन अयोध्या धाम क्षेत्र में विभिन्न कंट्रोल रूम में स्थापित कुल 560 कैमरों के माध्यम से श्रद्धालुओं के हर मूवमेंट को मॉनिटर किया जाएगा। 

इसके साथ ही अयोध्या धाम में रामनवमी के दिन कुछ टीथर्ड ड्रोन्स एवं 8 एरियल ड्रोन्स के माध्यम से विभिन्न रास्तों, गलियों व पार्किंग का रीयल टाइम एनालिसिस किया जाएगा।

Exit mobile version