Site icon Hindi Dynamite News

Ram Mandir: राजस्थान में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित, मीट-शराब की दुकानें रहेंगी बंद

राजस्थान सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया है। इस दिन अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ram Mandir: राजस्थान में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित, मीट-शराब की दुकानें रहेंगी बंद

जयपुर:  राजस्थान सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में शुष्क दिवस (ड्राई डे) घोषित किया है। इस दिन अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

वित्त विभाग (आबकारी) द्वारा रविवार को जारी किये गये आदेश के अनुसार 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर बने मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर राजस्थान में शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वित्त विभाग (आबकारी) के संयुक्त सचिव ने यह आदेश जारी किया है।

शुष्क दिवस घोषित होने से कुछ दिन पहले जयपुर में मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे। जयपुर में दो नगर निगम हैं। पिछले सप्ताह जयपुर नगर निगम हेरिटेज की महापौर मुनेश गुर्जर ने हेरिटेज क्षेत्र में मांस की सभी दुकानें 22 जनवरी को बंद रखने के आदेश जारी किए थे।

इसके चार-पांच दिन बाद जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने भी ग्रेटर क्षेत्र में स्थित मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश जारी कर दिए। दोनों महापौर ने यह निर्णय श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को ध्यान में रखकर लिया है।

Exit mobile version