Site icon Hindi Dynamite News

Rajiv Gandhi Birth Anniversary: राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर भावुक हुए राहुल, साझा की दिल की ये बातें, देखिये वीडियो

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 78वीं जयंती के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajiv Gandhi Birth Anniversary: राजीव गांधी की 78वीं जयंती पर भावुक हुए राहुल, साझा की दिल की ये बातें, देखिये वीडियो

नई दिल्ली: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी की आज 78वीं जयंती है। इस मौके पर देश आज राजीव गांधी को यादल कर रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली स्थित राजीव गांधी के समाधि स्थल वीर भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

राजीव गांधी की जयंती पर राहुल गांधी बेहद भावुक नजर आए। ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि पापा, आप हर पल मेरे साथ, मेरे दिल में हैं। मैं हमेशा प्रयास करूंगा कि देश के लिए जो सपना आपने देखा, उसे पूरा कर सकूं।

यह भी पढ़ें: राजनीति में नहीं थी दिलचस्पी, फिर भी तय किया PM तक का सफर, जानिये राजीव गांधी के बारे में ऐसी ही कई दिलचस्प बातें

राहुल गांधी के साथ-साथ प्रियंका गांधी ने भी समाधि स्थल वीर भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही रॉबर्ट वाड्रा के अलावा अन्य कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version