Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: सांसदों के निलंबन के विरोध में धरना प्रदर्शन

संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करने के विरोध में कांग्रेस की अगुवाई में विभिन्न विपक्षी दलों ने शुक्रवार को जयपुर सहित राजस्थान में कई स्थानों पर धरना-प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: सांसदों के निलंबन के विरोध में धरना प्रदर्शन

जयपुर: संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करने के विरोध में कांग्रेस की अगुवाई में विभिन्न विपक्षी दलों ने शुक्रवार को जयपुर सहित राजस्थान में कई स्थानों पर धरना-प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में अनुसार राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस इकाइयों द्वारा 'इंडिया' गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ मिलकर धरना-प्रदर्शन किया गया।

राज्य की राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस, माकपा सहित कई विपक्षी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संवाददाताओं से कहा,‘‘देश में तानाशाह सरकार काम कर रही है.. प्रजातंत्र की हत्या हो रही है.. किसी को बोलने की आजादी नहीं है.. चुने हुये सांसदों को अपनी सुरक्षा की बात उठाने का अधिकार नहीं है।’’

उन्होंने कहा,‘‘देश में जो कानून बन रहे हैं उन्हें बनाने में विपक्ष का कोई योगदान नहीं हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए हमारे (विपक्ष) के सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से बाहर किया गया और उसके बाद में 18 कानून पारित करवाये गए । उसके बाद में अनिश्चित काल के लिये लोकसभा और राज्यसभा स्थगित कर दी गई.. इस देश में यह क्या हो रहा है? यह तानाशाह सरकार नहीं तो और क्या है।’’

इससे पहले डोटासरा ने धरने में कहा कि जनता ने चुनकर जिन लोगों को सत्ता सौंपी है उन लोगों ने संसद के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को केवल इसलिये संसद से निलंबित कर दिया ताकि उन्हें संसद की सुरक्षा पर पूछे गये प्रश्नों का उत्तर न देना पड़े।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के चुने हुये जनप्रतिनिधि केवल संसद में हुई सुरक्षा की चूक की जानकारी प्राप्त करना चाहते थे तथा जानना चाहते थे कि आगे इस प्रकार की चूक नहीं हो उसके लिये भाजपा की केन्द्र सरकार क्या कदम उठा रही है।

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि धरने को प्रमुख रूप से कांग्रेस नेताओं के अलावा माकपा के अमराराम सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने भी संबोधित किया।

 

Exit mobile version