Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: प्रतापगढ़ युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की,जानिए पूरा मामला

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय एक युवती ने बुधवार कथित रूप से कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: प्रतापगढ़ युवती ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या की,जानिए पूरा मामला

जयपुर: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के सालमगढ़ थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय एक युवती ने बुधवार कथित रूप से कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस जांच अधिकारी (सहायक पुलिस उपनिरीक्षक) भगवान लाल ने बताया कि घटिया कला गांव में सविता (19) ने बीती रात कीटनाशक का सेवन कर लिया। उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गये जहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

लाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उनका कहना है कि मृतका के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज जांच की जा रही है।

जांच अधिकारी ने बताया कि सविता के भाई ने एक युवक पर उसकी बहन को फोन पर परेशान करने का संदेह जताया है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल फोन की जांच के बाद संबंधित धाराओं में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा।

Exit mobile version