Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल, इन जिलों में मिलेगा तेल

वैट कम करने और कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों ने आज से राज्यभर में हड़ताल का ऐलान किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan News: राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल, इन जिलों में मिलेगा तेल

राजस्थान: वैट कम करने और कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों ने आज से राज्यभर में हड़ताल का ऐलान किया है। हड़ताल के कारण राजस्थान के करीब 6 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

पेट्रोल पंप संचालकों ने रविवार सुबह 6 बजे से 12 मार्च सुबह 6 बजे तक बंद पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की है।

लेकिन राजस्थान के अजमेर जिले में पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल नहीं होगी। तेल की किल्लत से जूझ रहे गाड़ी मालिक अजमेर से पेट्रोल-डीजल भरवा सकेंगे। 

राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालक पड़ोसी राज्यों की तुलना में ज्यादा वैट वसूलने डीलर्स खफा हैं। 

राजस्थान पेट्रोल और डीजल संचालकों के बीच दो फाड़ नजर आ रही है। अजमेर के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों के संचालकों ने भी पेट्रोल पंप खुला रखने की बात की है। 

Exit mobile version