Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan News: महिला के प्यार में पागल शख्स ने उजाड़ा पूरा परिवार, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या

एक महिला के प्यार में पागल एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan News: महिला के प्यार में पागल शख्स ने उजाड़ा पूरा परिवार, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या

अलवर: राजस्थान के अलवर की एक व्यक्ति ने जो कुछ किया, उसे जानकर हर कोई चिंता और खौफजदा है। एक महिला के प्यार में पागल एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। 

यह खौफनाक घटना थानागाजी के पास छोटे से गांव दोहार चौहान की है। चार लोगों की हत्या की घटना को लेकर पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश और दहशत का माहौल है। 

दोहार चौहान गांव का रहने वाला शादीशुदा तेजपाल (24) आगरा के अस्पताल में नौकरी करता है। वह तीन बच्चों का बाप है। आगरा में साथ में करने वाली एक महिला से वह प्यार करने लगा। दोनों के बीच अवैध संबंध हो गये। वह अपने घर भी नहीं आता था। वह आगरा में ही महिला के साथ रहना चाहता था।

यह भी पढें: महिला के प्यार में पागल शख्स ने उजाड़ा पूरा परिवार, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या 

बताया जाता है कि इन्हीं बातों को लेकर तेजपाल और उसकी पत्नी मंजू के बीच आये दिन विवाद होता रहता था। आगरा की महिला के साथ रहने और पत्नी से विवाद को खत्म करने के लिये तेजपाल ने खौफनाक साजिश रची। 

तेजपाल ने रात के अंधेरे में एक-एक करके पत्नी और तीन बच्चों की तकिए से मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद और पुलिस से बचने के लिए तेजपाल पास के कमरे में अपनी मां के पास जाकर सो गया। 

अगले दिन सुबह जब घर में महिला और उसके तीन बच्चे मृत अवस्था में मिले, तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी। आरोपी पुलिस और ग्रामीणों के सामने रोने का नाटक करने लगा। उसने पुलिस और ग्रामीणों को बताया कि विषाक्त पदार्थ खाकर महिला ने बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।

यह भी पढें: आगरा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एफएसएल और अन्य तकनीकी मदद से मामले की जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी तेजपाल को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पूछताछ ने उसने पूरी साजिश और वारदात का खुलासा कर दिया।  

Exit mobile version