Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan Heat Wave Alert: राजस्थान में 48 डिग्री पहुंचा पारा, हीटवेव के जानलेवा सितम ने ली 5 लोगों की जान

चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में रेगिस्तान का बुरा हाल है। राजस्थान में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan Heat Wave Alert: राजस्थान में 48 डिग्री पहुंचा पारा, हीटवेव के जानलेवा सितम ने ली 5 लोगों की जान

राजस्थान: चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में रेगिस्तान का बुरा हाल है। राजस्थान में गर्मी के आलम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जोधपुर शहर में रात 9:00 बजे भी तापमान 40 डिग्री रहा। लू के थपेड़ों से लोगों को राहत नहीं मिली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राजस्थान में 24 घंटे में चार लोगों की गर्मी से मौत होने की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा जोधपुर में एक व्यक्ति की जान गई है। राजस्थान में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है।

जोधपुर में भी करीब 48 डिग्री जबकि झुंझुनूं जिले के पिलानी में 47 डिग्री पारा दर्ज किया गया। हालात ये हैं कि राजस्थान में गर्मी का सितम जानलेवा साबित होने लगा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में गर्मी से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

शास्त्री नगर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि मिल्कमैन कॉलोनी निवासी 50 वर्ष के श्यामलाल दोपहर करीब 4:00 बजे घर से निकले थे और आईटीआई सर्किल पर वह गश खाकर गिर गए। इसके बाद उन्हें एमडीएम ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। कारण हीट स्ट्रोक माना जा रहा है।

Exit mobile version