Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: भीलवाड़ा में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के विजयनगर में कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की आज सुबह मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: भीलवाड़ा में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के 3 लोगों समेत 4 की मौत

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के विजयनगर में कार के खड़े ट्रक से टकरा जाने पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित चार लोगों की आज सुबह मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कमला विहार निवासी अंकित अग्रवाल उनकी पत्नी राखी और बच्चा प्रेक्षम के साथ जयपुर से भीलवाड़ा लौट रहे थे कि सुबह उनकी कार विजयनगर में राजदरबार होटल के पास खड़े ट्रक से जा टकराई।

हादसा इतना तेज था कि उसमें फंसे इन लोगों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में अग्रवाल एवं उनकी पत्नी एवं कार चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि प्रेक्षम ने अस्पताल ले जाने के बाद दम तोड़ा। (वार्ता)

Exit mobile version