Site icon Hindi Dynamite News

राजस्थान: चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

राजस्थान के चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ यहां बजाज नगर थाने में धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राजस्थान: चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

जयपुर: राजस्थान के चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ यहां बजाज नगर थाने में धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

थानाधिकारी देवेन्द्र ने बताया कि खातीपुरा निवासी कौशल्या देवी ने चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ बिना भुगतान क‍िए धोखे से जमीन हड़पने का मामला शनिवार को दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि दर्ज शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज कर मामले में आगे की जांच के लिये फाइल सीआईडी (सीबी) को भेज दी गई है।

उन्होंने बताया कि सोलंकी वर्तमान में विधायक हैं और मामले की जांच सीआईडी (सीबी) द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पीडिता ने दर्ज शिकायत में आरोप लगाया है कि चाकसू के गांव भुरटिया कला में उसकी जमीन को उसने जुलाई 2013 में मीनावाला गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड के व्यवस्थापक जितेश अग्रवाल के साथ सौदा किया था।

उन्होंने बताया कि शिकायत में पीडिता ने बताया कि समिति के पक्ष में रजिस्ट्री करवाने के बहाने उन्हें और उनके पति रमेश चंद को सोलंकी के गांधी नगर स्थित सरकारी आवास पर बुलाया गया जहां धोखे से जमीन की रजिस्ट्री विधायक के नाम से करवा ली गयी और इसके लिये उन्हें कोई भुगतान नहीं किया गया।

उल्‍लेखनीय है कि सोलंकी पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सच‍िन पायलट के करीबी हैं।

 

Exit mobile version