Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: महाशिवरात्रि पर कोटा में बड़ा हादसा, शिव बारात में 14 बच्चे करंट की चपेट में आये, भारी चीख-पुकार

महाशिवरात्रि पर राजस्थान के कोटा शहर से एक दर्दनाक खबर है। यहां शिव बारात के दौरान 14 बच्चे करंट की चपेट में आ गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: महाशिवरात्रि पर कोटा में बड़ा हादसा, शिव बारात में 14 बच्चे करंट की चपेट में आये, भारी चीख-पुकार

कोटा: राजस्थान के कोटा शहर में महाशिवरात्रि के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शिव बारात के दौरान 14 बच्चे करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गये। इस घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घायल बच्चों को इलाज के लिये नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें: देशभर में शिवरात्रि की धूम, मंदिरों में उमड़ रही भोलेनाथ के भक्तों की भीड़

यह घटना कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की है। सगतपुरा स्थित काली बस्ती में महाशिवरात्रि पर्व पर शिव बारात निकाली जा रही थी। यात्रा में कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे और इसी दौरान यह झंडा हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया।

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर केदारनाथ धाम के कपाट खोलने की तिथि घोषित, जानिये कब होंगे बाबा केदार के दर्शन 

झंडे में करंट उतरने के कारण झंडा लेकर जा रहे बच्चे करंट की चपेट में आ गये। झुलसे बच्चों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है।

Exit mobile version