Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: बारिश ने उजाड़े गरीबों के आशियाने, तस्वीरें हुई वायरल

रायबरेली में कल तक लगातार 48 घंटे हुई बारिश के चलते कई गरीबों के घर गिर गए, जिसके चलते लोग मलबे में दब गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: बारिश ने उजाड़े गरीबों के आशियाने, तस्वीरें हुई वायरल

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली (Raebareli) में कल तक लगातार 48 घंटे हुई बारिश गरीबों (Poors) को बड़ा दर्द दे गई है। दरअसल, बारिश के चलते कई जगह जलभराव तो कहीं पेड़ गिरने व घर गिरने की घटनायें सामने आयी हैं। जर्जर हुए मकानों के गिरने की दो ऐसी तस्वीरे सामने आयी हैं, जिसे देख कर आप की आखें भर आएँगी।

बारिश के कारण गिरी कोठरी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, पहला मामला हरचंदपुर (Harchandpur) थाना इलाके के हरचंदपुर कस्बे का है, जहाँ मुफ्त सरकारी आवास की बाट जोहते रामप्रसाद नाई की कच्ची कोठरी गिर गई। बुज़ुर्ग रामप्रसाद नाई इसके मलबे में दब गए, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते उन्हें निकाल लिया गया। 

इसके बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज हो रहा है। हालांकि, उनकी पत्नी बिंदेशवरी को यह मलाल है कि सरकारी आवास (Government House) मिला होता तो घर का मुखिया आज बिस्तर पर ना होता। 

वायरल हो रही है तस्वीरें

वहीं दूसरी तस्वीर डलमऊ (Dalmau) थाना इलाके के बडेरवा गांव की है। यहाँ कच्चा मकान गिरा तो उसके मलबे में बुज़ुर्ग महिला फँस गई। बुज़ुर्ग महिला को रेसक्यू करते उसके बुज़ुर्ग पति की यह मार्मिक तस्वीरें यहाँ जमकर वायरल हो रही है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version