Site icon Hindi Dynamite News

Rail Roko Protest: पंजाब में रेल रोको आंदोलन के तहत किसानों के पटरियों पर बैठने से रेल यातायात प्रभावित

पंजाब में ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं, क्योंकि किसानों ने बुधवार को 50 से अधिक स्थानों पर रेल पटरियों पर बैठकर तीन घंटे का 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन किया। वे केंद्र पर फसलों के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित अपनी विभिन्न मांगों को स्वीकार करने का दबाव बना रहे थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rail Roko Protest: पंजाब में रेल रोको आंदोलन के तहत किसानों के पटरियों पर बैठने से रेल यातायात प्रभावित

नई दिल्ली : पंजाब में ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं, क्योंकि किसानों ने बुधवार को 50 से अधिक स्थानों पर रेल पटरियों पर बैठकर तीन घंटे का 'रेल रोको' विरोध प्रदर्शन किया। वे केंद्र पर फसलों के लिए कानूनी रूप से बाध्यकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सहित अपनी विभिन्न मांगों को स्वीकार करने का दबाव बना रहे थे।

'रेल रोको' का आह्वान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने किया था।

किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि किसानों ने दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक कई स्थानों पर रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया, क्योंकि राज्य और केंद्र दोनों सरकारों ने जानबूझकर उनके प्रति उदासीन रवैया अपनाया था।

Exit mobile version