Site icon Hindi Dynamite News

Rahul Gandhi: वायनाड में राहुल गांधी का भव्य स्वागत, ‘सत्यमेव जयते’ रोडशो में उमड़ा भारी हुजूम, देखिये तस्वीरें

वायनाड में राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया। कालपेट्टा में यूडीएफ के सैकड़ों कार्यकर्ता भारतीय ध्वज लिए 'सत्यमेव जयते' नामक रोडशो के लिए कतार में खड़े थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rahul Gandhi: वायनाड में राहुल गांधी का भव्य स्वागत, ‘सत्यमेव जयते’ रोडशो में उमड़ा भारी हुजूम, देखिये तस्वीरें

वायनाड (केरल): केरल के इस सीमावर्ती जिले के कलपेट्टा में मंगलवार को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के स्वागत के लिए संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लोग जुटे। राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने के बाद अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ यहां पहुंचे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यहां कालपेट्टा में यूडीएफ के सैकड़ों कार्यकर्ता भारतीय ध्वज लिए 'सत्यमेव जयते' नामक रोडशो के लिए कतार में खड़े थे। वहीं जब गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा और केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक ट्रक पर जनसभा स्थल की ओर जा रहे थे तब गांधी के स्वागत के लिए हर आयु वर्ग के लोग सड़क किनारे जमा हो गए थे।

गांधी एक हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे और फिर एक ट्रक में कार्यक्रम स्थल तक गए। हालांकि बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी के चलते ट्रक को बहुत धीमी गति से आगे बढ़ना पड़ा। इस दौरान मौजूद लोगों के हाथों में राहुल गांधी की तस्वीर वाली तख्तियां थीं। ये सभी लोग राहुल गांधी के प्रति अपना समर्थन प्रदर्शित करने के लिए आए थे।

जनसभा स्थल पर भी राहुल गांधी का भाषण सुनने के लिए काफी संख्या में लोग जमा थे।

गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के बाद पिछले महीने वायनाड से सांसद के तौर पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था। उन्होंने और उनकी बहन ने कालपेट्टा में 'सत्यमेव जयते' नामक एक रोडशो में हिस्सा लिया, जिसमें पार्टी के झंडों के बजाय केवल राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल किया गया।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) अध्यक्ष के सुधाकरन, मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ सैय्यद सादिक अली शिहाब थंगल, कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी यूडीएफ द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेंगे।

Exit mobile version