Site icon Hindi Dynamite News

शरद पवार को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर विपक्षी दलों के नेताओ के साथ बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि उसकी इस ताज़ा कार्रवाई के शिकार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार बने हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शरद पवार को लेकर सरकार पर बरसे राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर विपक्षी दलों के नेताओ के साथ बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि उसकी इस ताज़ा कार्रवाई के शिकार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार बने हैं।

यह भी पढ़ें: Congress- प्रियंका गांधी ने कहा किसानों के हितों की बात विज्ञापनों और बिलबोर्ड तक सीमित

राहुल गांधी ने कहा कि शरद पवार महाराष्ट्र के बड़े नेता हैं इसलिए राज्य विधानसभा चुनाव से ठीक पहने उनको निशाना बनाकर बदनाम करने की कोशिश की गयी है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने किया दिनकर को नमन, फर्जी राष्ट्रवाद पर किया हमला

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “शरद पावर जी ताज़ा उदाहरण हैं जो बदले की भावना से काम करने वाली सरकार के निशाने पर आये हैं। राजनीतिक अवसर को भुनाने के मकसद से उन पर महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव से ठीक एक महीने पहले कार्रवाई की गयी है। (वार्ता)

Exit mobile version