Site icon Hindi Dynamite News

Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav Rally: देवरिया में राहुल और अखिलेश ने संयुक्त रैली में दिखाया दम, जमकर बरसे सरकार पर

बासगांव लोकसभा के प्रत्याशी सदल प्रसाद और देवरिया लोक सभा के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह के पक्ष मे राहुल गांधी और अखिलेश यादव संयुक्त रूप से मंच को सम्बोधित किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav Rally: देवरिया में राहुल और अखिलेश ने संयुक्त रैली में दिखाया दम, जमकर बरसे सरकार पर

देवरिया: बासगांव लोकसभा के प्रत्याशी सदल प्रसाद और देवरिया लोक सभा के प्रत्याशी अखिलेश प्रताप सिंह के पक्ष मे राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने मंगलवार को संयुक्त रूप से रैली को सम्बोधित किया।

राहुल गाँधी ने कहा कि इस बार देश में  इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमारी सरकार बनते ही हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे। युवाओं को रोजगार देंगे। 

राहुल ने कहा हम और आप मां-बाप की औलाद हैं जबकि मोदी ऊपर से टपक के आये है। वह बायोलॉजिकल नहीं है। परमात्मा ने इनको अंबानी और अडानी के मदद करने के लिए भेजा है।

उन्होंने कहा कि कुछ चमचे मोदी से बैठकर सवाल करते हैं। मोदी जी आप आम कैसे खाते हो, धोकर या छीलकर खाते हो। मोदी जी इस पर कहते हैं हम कुछ नहीं करते, सब अपने आप हो जाता है।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जनता चुनाव लड़ रही है। पहले चरण से जनता चुनाव अपने हाथ में ले लिया है। चार जून को यूपी से भाजपा का सफाया तय है। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता वाला राशन, आटा व देश-दुनिया को समझने के लिए फ्री में डाटा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग समय-समय पर बड़े-बड़े सपने दिखाएं है। जब हम पीछे मुड़ कर देखते हैं तो पता चलता है कि भाजपा की हर बात झूठी निकली। किसानों, नौजवानों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी, उन्हें कुछ नहीं मिला। उनके जीवन में संकट पैदा किया है। हमें और आपको इन्हें सबक सिखाना है।

अखिलेश ने कहा कि किसानों की यह आय दोगुनी हो गई क्या ? 10 वर्ष में आपके खाद की बोरी से चोरी करना शुरू कर दी है। 10 किलोग्राम खाद की बोरी से की गई है। यह पारले जी बिस्कुट से यह चोरी सीख कर आएं है। आज बिस्किट का पैकेट भी छोटा हो गया है। अगर भाजपा की सरकार आ जाएगी तो बोरी से चोरी और बढ़ेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अखिलेश ने कहा यह नैनो यूरिया डालने के लिए किसानों को कहा गया। लेकिन कोई पैदावार नहीं बढ़ा।युवाओं का मुद्दा  उठाते हुए उन्‍होंने कहा कि हर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। नौजवानों के साथ धोखा हुआ है। जितनी भी परीक्षा इस सरकार में हुई है। सभी का पेपर लीक हुआ है। पुलिस भर्ती का पेपर लीक हुआ है। यह सरकार ने जान बूझ कर पेपर लीक किया है। ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े। 

इंडिया गठनबंधन अग्निवीर व्यवस्था को हम स्वीकार नहीं करेंगे। इस सरकार ने फौज की नौकरी चार वर्ष की कर दी।  आज रेलवे स्टेशन, हवाई हड्डा बिक गया। यह सत्ता में आए तो बाबा साहब डा.भीम राव आंबेडकर के संविधान को भी बदल देंगे।यह संविधान हमारे लिए संजीवनी हैं। इस संविधान को बचाने के लिए हम सभी को लड़ना पड़ता है ।

Exit mobile version